logo-image

Corona Live Updates : चंडीगढ़ में RT-PCR जांच के लिए कीमत तय

मई महीने तक भयावह हालातों का मंजर देखने के बाद जून में कोरोना वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कोरोना के दैनिक मामलों की गिरावट आ चुकी है और देश हालात सुधरने के बाद अब राहत की सांस ले रहा है.

Updated on: 09 Jun 2021, 04:59 PM

नई दिल्ली:

मई महीने तक भयावह हालातों का मंजर देखने के बाद जून में कोरोना वायरस की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. कोरोना के दैनिक मामलों की गिरावट आ चुकी है और देश हालात सुधरने के बाद अब राहत की सांस ले रहा है. मौजूदा वक्त में कोरोना के मामले एक लाख से नीचे आ गए हैं तो मौतों की संख्या भी कम हो गई है. कोरोना पर काबू पाने के बाद देश में कामकाज भी पटरी पर लौट आया है. कई राज्यों में लॉकडाउन को पूरी तरह से हटा दिया गया है और सिर्फ नाइट कर्फ्यू रखा गया है तो कुछ जगहों पर पाबंदियों में छूट दे दी गई है. कोरोना से बाकी लोगों का बचाव हो सके, इसलिए वैक्सीनेशन अभियान भी अब तेज गति पकड़ने लगा है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates :-

आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए COVID परीक्षण मूल्य तय

4.53PM: चंडीगढ़ प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश में निजी प्रयोगशालाओं के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए COVID परीक्षण मूल्य 450 रुपये और रैपिड एंटीजन परीक्षण 350 रुपये निर्धारित किया है.

जी बी पंत अस्पताल के अधिकारी ने माफी मांगी

3.03PM: दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक ने उस विवादित परिपत्र को जारी करने के लिए माफी मांगी है जिसमें नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी पर मलयालम भाषा में बात न करने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा कि उनका किसी भी भारतीय भाषा, क्षेत्र या धर्म का अपमान करने का इरादा नहीं था.

कोरोना दवा 2-डीजी के उत्पादन के लिए DRDO ने कंपनियों को दिया प्रस्ताव

1.12PM: कोरोना दवा 2-डीजी के उत्पादन के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने दवा कंपनियों को प्रस्ताव दिया है. DRDO ने कहा कि यह उत्पादन के लिए भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योगों को 2-डीजी के प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (टीओटी) की पेशकश करने का प्रस्ताव है. रुचि की अभिव्यक्ति के लिए उद्योग 17 जून 2021 तक आवेदन कर सकता है. 

अरविंद केजरीवाल ने 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन' अभियान का जायजा लिया

11.29AM: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लांसर रोड वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन पहल' का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक नए तरह का प्रयोग किया जा रहा है 'जहां वोट वहां वैक्सीनेशन'. 45 साल से अधिक उम्र के लगभग 50 फीसदी लोगों को टीका लग चुका है.

भारत में कोरोना के 92,596 नए मामले, 2219 मौतें

10.04AM: भारत में कोरोना के 92,596 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,90,89,069 हुई. 2219 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,53,528 हो गई है. 1,62,664 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,75,04,126 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,31,415 है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 19,85,967 सैंपल टेस्ट

9.21AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 19,85,967 सैंपल टेस्ट किए गए. 8 जून तक कुल 37,01,93,563 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

यूपी में रेहड़ी पटरी वालों के लिए चलेगा विशेष वैक्सीनेशन अभियान

9.18AM: यूपी में ऑटो चालक, सब्जी बिक्रेता और रेहड़ी पटरी वालों के लिए 14 जून से विशेष वैक्सीनेशन अभियान चलेगा. योगी सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

डाक विभाग ने अस्थि विसर्जन की सुविधा की शुरुआत की

9.15AM: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डाक विभाग ने अस्थि विसर्जन की नई सुविधा की शुरुआत की है. डाक विभाग में प्रवर अधीक्षक संजय डी. आखाड़े ने कहा कि अस्थियां प्रयागराज, हरिद्वार, गया और बनारस में विसर्जित की जाती है. कोरोना में लोगों की दिक्कतें कम करने के लिए डाक विभाग ये योजना लाया है. डाक विभाग में प्रवर अधीक्षक ने कहा कि लोग अस्थि को कलश में पैक करके स्पीड पोस्ट कर सकते हैं. हम उसे ओम दिव्य दर्शन के प्रतिनिधियों के पास भेजेंगे और वे उसे विसर्जित, श्राद्ध करेंगे और ऑनलाइन परिवार को दिखाएंगे. इसके बाद हेड पोस्ट ऑफिस दिल्ली से परिवार को गंगाजल की बोतल भेजी जाएगी.

नागपुर की सब्जी मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन

8.14AM: महाराष्ट्र में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के तीसरे दिन आज नागपुर की एक सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ दिखी. इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया. एक व्यक्ति ने कहा कि यहां मनमानी चल रही है. कोई मास्क नहीं लगा रहा है और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है.

नोएडा और लखनऊ में आज से मेट्रो सर्विस शुरू

6.35AM: नोएडा और लखनऊ शहर में आज से मेट्रो सर्विस शुरू होगी. हालांकि वीकेंड कर्फ्यू पर सेवा बंद रहेगी.

12 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्सीन का ट्रायल करेगी Pfizer

6.30AM: न्यूज एजेंसी रॉयटर के अनुसार, फाइजर ने कहा कि वह परीक्षण के पहले चरण में शॉट की कम खुराक का चयन करने के बाद 12 साल से कम उम्र के बच्चों के एक बड़े समूह में अपने COVID-19 वैक्सीन का परीक्षण शुरू करेगा. 

बैकग्राउंड


अगर मंगलवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में 63 दिन बाद 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख से कम नए मामले सामने आए और नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 66 दिन बाद 24 घंटे में सबसे कम 96,499 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,96,473 हो गई. इससे पहले दो अप्रैल को 24 घंटे में 91,466 नए मामले सामने आए थे. वहीं, 2,123 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,51,309 हो गई. देश में 47 दिन बाद संक्रमण से मौत के इतने कम मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : निजी अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत तय, जानें कितने में लगेगा टीका 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 36,92,07,596 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,73,495 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. नमूनों के संक्रमित आने की दर भी गिरकर 4.62 प्रतिशत हो गई. पिछले 15 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी है. वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.94 प्रतिशत हो गई है. त्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 13,03,702 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.50 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 97,907 की गिरावट आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.29 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें : कोविड से बच्चों में गंभीर संक्रमण होने का कोई डाटा नहीं: AIIMS निदेशक रणदीप गुलेरिया 

संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 26वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक कुल 2,73,41,462 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 23,61,99,726 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 2,123 लोगों की मौत हुई, उनमें से तमिलनाडु के 351 लोग, महाराष्ट्र तथा कर्नाटक के 340-340 लोग, केरल के 211 लोग और पश्चिम बंगाल के 103 लोग थे. 

Don't Miss