Delhi Corona Update : दिल्ली में रिकवरी दर लगातार 21वें दिन 98.21 फीसदी रही

पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या कुल आंकड़ा 14,36,579 तक पहुंची

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Aug 2021, 07:38:09 PM (IST)

highlights

  • दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट अभी 0.08 फीसदी हो गई
  • संक्रमित मरीजों की संख्या कुल आंकड़ा 14,36,579 तक पहुंची
  • कोरोना संक्रमित मरीजों की दर 0.03 फीसदी तक जा पहुंची

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने दुनिया भर में तबाही मचा दी थी. देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही. केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन अभियान और राज्य सरकार के लॉकडाउन लगाने के बाद महामारी की स्थितियों पर किसी तरह से काबू पाया गया. हालांकि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है लेकिन मामले कम हो गये हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी वृद्धि आई है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या कुल आंकड़ा 14,36,579 तक पहुंची. वहीं अब मौतों का आंकड़ा भी घटकर सिंगल डिजिट में आ गया है इस दौरान 2 मरीज की मौत हुई है.वही कोरोना डेथ रेट अभी 1.74 फीसदी है.

यह भी पढ़ेः दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में घटाए RTPCR टेस्ट के दाम

वहीं अगर हम दिल्ली में पॉजीटिविटी रेट की बात करें तो दिल्ली में पॉजीटीविटी रेट अभी 0.08 फीसदी हो गई है. पिछले 24 घण्टे के दौरान दिल्ली में कोरोना से महज 2 मरीज की ही मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,060 तक जा पहुंचा है. वहीं अगर हम दिल्ली में मौजूदा समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें तो इस समय दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 518 हो गई है.

यह भी पढ़ेः कोविड के बाद देश को नोरोवायरस से खतरा, स्कूलों के खुलने से बढ़ सकते हैं मामले

राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की दर 0.03 फीसदी तक जा पहुंची है. अब राजधानी दिल्ली में होम आइसोलेशन में महज 166 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. राजधानी में रिकवरी दर लगातार 21वें दिन 98.21 फीसदी रही. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के 72,518 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से आरटीपीसीआर 47,960 टेस्ट हुए हैं जबकि एंटीजन टेस्ट की संख्या 24,558 है. इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 2,40,02,171 तक जा पहुंची है. वहीं अगर दिल्ली में 24 घंटे में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की बात करें तो 54 मरीज ठीक होकर अपने घरों को पहुंच गए. इसके साथ ही कुछ ठीक होकर घर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 14,11,001 तक जा पहुंची. दिल्ली में अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 284 रह गई है.

पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल Newsnation न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

संबंधित लेख

Trending Stories

Top Stories