logo-image
लोकसभा चुनाव

अमेरिका: ओकलैंड के गोदाम में आग लगने की होगी जांच

इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लापता हैं।

Updated on: 04 Dec 2016, 05:26 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के ओकलैंड की मेयर लिब्बी स्काफ ने शनिवार को एक गोदाम में लगी भीषण आग की जांच कराने की घोषणा की। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लापता हैं। मेयर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस इमारत को गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।

अलामेडा काउंटी के शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता सार्जेट रे केली के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक पुलिस घटनास्थल पर सक्रिय रहेगी, जबकि वहां मौजूद मलबे के कारण तलाशी प्रक्रिया धीमा हो गई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के बार में भीषण आग लगने से 9 की मौत

ऑकलैंड के दो मंजिले गोदाम में शुक्रवार को लगभग 11.30 बजे आग लगी। यह ऑकलैंड के इतिहास की सबसे भयावह आग रही।

ऑकलैंड दमकल विभाग प्रमुख टेरेसा डेलोच रीड ने प्रारंभिक जांच के नतीजों के आधार पर बताया कि अभी तक 13 लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, "अभी ऐसी कई इमारतें हैं, जिन्हें तलाशा जाना बाकी है।"

Don't Miss